सतलापुर पुलिस ने 2 चोरों से जप्त की 4 मोटर साईकल कीमती देढ़ लाख रुपये* 

भोपाल पुलिस थाना सतलापुर ने 2 चोरों से जब्त की 4 मोटरसाइकिल कीमत करीब 1.50 लाख। 
भोपाल.रायसेन पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ल जी के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी.ओबेदुल्लागंज श्री गोपालसिंह चौहान के मार्गदर्शन में सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे व उनकी टीम के सदस्य ASI बी.बी.तिवारी,प्र.आ.ओमप्रकाश, आ.अजय सिंह द्वारा 2 मोटर साईकल चोरों से 4 मोटर साईकल कीमती करीब देड लाख रुपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
वर्ष 2018 जुलाई माह में फरियादी मिथलेश मिश्रा निवासी इंद्रा नगर मंडीदीप द्वारा मो सा हीरो सपेलेंडर क्रमांक MP38 MG 1688 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी थी जो अप क्रमांक 196/18 धारा 379 IPC का अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।
 *सीसीटीवी फुटेज से हुई मोटर सा. चोर जसमन की पहचान*
        स्टेट बैंक के बाहर लगे कैमरों की जांच पड़ताल पर पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति की फ़ोटो प्राप्त हुई थी ।प्राप्त फ़ोटो के आधार पर सतलापुर पुलिस निरंतर अज्ञात आरोपी की तलाश करती रही।पुलिस के विश्वसनीय मुखबिर से फ़ोटो में आरोपी की पहचान करीब देड वर्ष बाद जसमन सिंह पुरविया पिता विशाल सिंह पुरविया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना बाड़ी के रूप में हुई ।आरोपी की तलाश में asi बी बी तिवारी,hc जयप्रकाश,आर ओमप्रकाश,आर अजय सिंह को ग्राम सेमरी थाना बाड़ी रवाना किया गया ।आरोपी को मिलने पर उससे मो सा mp38mg1688 लाल हौंडा स्पेलेंडर प्लस जिस पर mp40mc6184 नंबर लिखाये थे को जप्त किया ।आरोपी जसमन से सतलापुर ओर मंडीदीप की अन्य मो सा चोरियों के संबंध में पूछताछ में अपने साथी महेंद्र कुशवाह पिता गुलाब कुशवाह निवासी ग्राम अमरावत थाना बाड़ी के साथ 3 अन्य मो सा tvs अपाचे(बिना नंबर),tvs star city(mp49mg2904),हीरो स्पेलेंडर आईस्मार्ट(mp40sa1989),चोरी करना बताया साथी आरोपी महेंद्र कुशवाह  व जसमन पुरविया से उक्त गाड़ियां जप्त की गई ।दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब 1,50,000/- रुपये कीमती मोटर सायकिल जप्त करने में थाना सतलापुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं ।
थाना सतलापुर के asi बी बी तिवारी,प्रधान आर जय प्रकाश,आर ओमप्रकाश,आर अजय सिंह की विशेष भूमिका रही हैं ।