लखनऊ, जेएनएन। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पांच फरवरी से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो की कमान संभालने के लिए मंगलवार शाम लखनऊ आएंगे। शाम को वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक्सपो के कर्टेन रेजर सेरेमनी में भाग लेंगे और अफसरों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सेरेमनी में एक्सपो की थीम और रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण और देसी तकनीक के बूते विश्व में अग्रणी मुकाम हासिल करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताएंगे।
पांच से नौ फरवरी तक राजधानी में डिफेंस एक्सपो का आयोजन हो रहा है। पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। राजनाथ पर इस आयोजन की दोहरी जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री होने के साथ ही लखनऊ के सांसद भी है, इस नाते राजनाथ सिंह शुरुआत से ही लगातार आयोजन की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं।
कई बार साउथ ब्लाक में रक्षा मंत्रालय के अफसरों के अलावा प्रदेश के अफसरों के साथ भी बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। दुनिया के पचास से अधिक देशों के रक्षा मंत्री और प्रतिनिधिमंडल एक्सपो में आ रहे हैं। बुधवार यानी पांच फरवरी को राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दुनिया भर के रक्षा मंत्रियों और राजदूतों व प्रतिनिधिमंडल के साथ डिनर में शामिल होंगे।