छह वर्षीय अपह्रत बालक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, संदेही/आरोपी पुलिस हिरासत में-

6 वर्षीय अपह्रत बालक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, संदेही/आरोपी पुलिस हिरासत में-


सीहोर जिले के थाना दोराहा से आज दिनाँक 10 फरवरी 2020 को दोपहर 2 बजे सारस पिता माखन सिंह मीणा उम्र 6 साल निवासी ग्राम सोनकच्छ का अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर अपहरण कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट थाना दोराहा में दर्ज करवाई गई। उसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरत बालक सारस मीणा को सुल्तान बस से सोनक्षक में उतारा और वह अज्ञात व्यक्ति बस से भोपाल की तरफ रवाना हुआ, जिसकी सूचना जनता एवं पुलिस के माध्यम से वाहन चेकिंग के दौरान परवलिया पुलिस को मिली। परवलिया पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान सुल्तान बस को रोका गया, तत्समय काफी भीड़भाड़ एकत्रित हो गई थी। उक्त अज्ञात व्यक्ति को सुल्तान बस से उतारा गया एवं भीड़भाड़ से बचाकर थाना परवलिया में ले जाया गया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सिंह पिता मोहन सिंह मीणा उम्र 28 साल निवासी बरदी थाना श्यामपुर का होना बताया जो शराब के नशे में था। बच्चे के संबंध में पूछताछ करने पर बच्चे को श्यामपुर से उठाकर सोनक्षक छोड़ने की बात बताई। इसी बीच बस का पीछा करते हुए दोराहा और श्यामपुर पुलिस भी आ गई। उक्त व्यक्ति को सीहोर पुलिस के हवाले किया एवं बस व यात्री को सुरक्षित भोपाल रवाना किया गया।